-
पहले बचायी गयी कोबरा मां ने दिये थे अंडे
-
सुरक्षित सपोलों को जंगल में छोड़ा गया
पुरी. जिले के काकटपुर प्रखंड के कुंडेई पंचायत में एक सांप बचाने वाले के घर में कोबरा सांप के 19 बच्चों ने जन्म लिया. जानकारी के मुताबिक सर्प बचावकर्ता ब्रज किशोर साहू ने दो महीने पहले एक स्थानीय निवासी के घर से किंग कोबरा को बचाया था. वह सांप को घर लाये और अगले दिन पास के जंगल में छोड़ने का फैसला किया. जिस दिन वह जंगल में सांप को छोड़ने वाले ही थे, उन्होंने देखा कि कोबरा मां ने उनके घर पर 19 अंडे दिये हैं.
हालांकि उसने सांप को जंगल में छोड़ दिया, लेकिन उसने सावधानी से अंडे रखे और बच्चे सांप के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सोमवार को सभी 19 सर्प बच्चों का जन्म हुआ. बाद में ब्रजकिशोर ने वन विभाग को पास के गोलारगड़ा जंगल में सभी सांपों को छोड़ने को लेकर जानकारी दी. एक अन्य घटना में सांप हेल्पलाइन ने सोमवार को सुनाबेड़ा नगर पालिका के जाजीगुड़ा इलाके से एक किंग कोबरा को बचाया. यह सांप स्थानीय निवासी कृष्णा डेरा के घर में मिला. सांप ने पीवीसी पाइप निगल लिया था. सांप को बचाने वाले स्नेक हेल्पलाइन के सदस्य सुजीत मोहंती ने कहा कि जब मैं सांप को बचाने गया तो मैंने देखा कि सांप असहज महसूस कर रहा है. मुझे एहसास हुआ कि सांप ने कुछ निगल लिया है. मैंने सांप को पाइप से उल्टी करवा दी, जिसके बाद मैंने उसको जंगल में छोड़ दिया.