भुवनेश्वर. मंगलवार को भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित होगी. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में बेरोजगारी समस्या, राज्य सरकार के किसान विरोधी नीति, कानून व्यवस्था की स्थिति जैसे विषयों पर चर्चा किये जाने के साथ-साथ आगामी दिनों में इस मुद्दे को लेकर कैसे लोगों को पास पार्टी जायेगी, इस पर मंथन होगा. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
इसी तरह बुधवर को पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती अध्यक्षता करेंगे. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर, सभी सांसद, विधायक, राष्ट्रीय पदाधिकारी. प्रदेश पदाधिकारीय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी व पार्टी के विभिन्न मोर्चाओं के अध्यक्ष शामिल होंगे. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भुवनेश्वर के पास एक होटल में होगी.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …