राजधानी भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में हुए सड़क हादसे में एक छात्र और एक छात्रा की मौत हो गयी. यह हादसा बारंग के पास चंदका-पथरगड़िया मार्ग पर शनिवार को हुई. मृतक की पहचान भुवनेश्वर स्थित एक निजी स्कूल के छात्र के रूप में हुई है. बताया जाता है कि छात्र अपनी बाइक पर एक लड़की को लेकर चंदका-पथरगड़िया सड़क से जा रहा था. इसी बीच उसकी तेज रफ्तार वाली मोटरसाइकिल सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गयी. जोरदार टक्कर के बाद दोनों जमीन पर गिर पड़े. इससे लड़के की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़की के सिर में गंभीर चोट आई. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल ले पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में लड़की ने भी दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …