भुवनेश्वर. राजधानी स्थित होटल द मैरियन में 27 व 28 जून को फ्यूजन द डिजाइनर हाउस प्रदर्शनी आयोजित होगी. मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर की ओर से सावन के उपलक्ष्य में फ्यूजन द डिज़ाइनर हाउस प्रदर्शनी होने जा रही है. शाखा अध्यक्ष नीलम अग्रवाल, सचिव कृतिका मोदी, कोषाध्यक्ष कविता अग्रवाल, संयोजक सुधा खंडेलवाल, स्नेहा गुप्ता, बिना बिरला, प्रवीण भंडारी, स्नेहा अग्रवाल व जनसंपर्क अधिकारी कृष्णा अग्रवाल के नेतृत्व में यह प्रदर्शनी का कार्य किया जा रहा है. प्रदर्शनी में पूरे भारतवर्ष से बहने एवं भाई अपने स्टाल लगायेंगे. इसमें लगभग 60 स्टाल लगेंगे. इसका मुख्य उद्देश्य घर में जो महिलाएं रोजगार करती हैं, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है एवं इससे जो अर्थोपार्जन होगा, उसे समिति के द्वारा सामाजिक विकास के कार्यों में लगाया जाता है. समिति द्वारा यह प्रदर्शनी सावन मेला के नाम से पिछले कई वर्षों से लगाई जा रही है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुवनेश्वर की मेयर सुलोचना दास एवं विधायक अनंत नारायण होंगे.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …