बालेश्वर. शहर में हुई लूट की चार वारदातों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तारों में टाउन थानांतर्गत बालू बाजार अंचल निवासी बंटी उर्फ सेख जाफर (20), मंगलू उर्फ अब्दुल हमीद खान (20), शेख जाहिद हुसैन उर्फ जाहिद (22), शेख अरबाज उर्फ पपलु (21) एवं बस्ता थाना अंचल के मानस नायक उर्फ सीक्कु (26) शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तारों के पास से नकद 57 हजार रुपये और तीन चाकू भी जब्त किया है. बालेश्वर पुलिस अधीक्षक सुधांशु शेखर मिश्र ने बताया कि शहर के लूट के चार वारदातों में इन्होंने 10 लाख 55 हजार रुपये की लूट की थी. इनके नाम से शहर के टाउन थाना, सहदेवखुन्टा थाना, सदर थाना एवं सोरो थाने में कई मामले दर्ज हैं.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …