भुवनेश्वर. कीट इंडोर स्टेडियम में कल सुबह में कीट-कीस ने अनेक योगाभ्यासों, आसनों और मौन-आसनों के साथ मनाया आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस. कीट-कीस के हजारों छात्र-छात्राएं, शिक्षक और सभी स्टाफ ने हिस्सा लिया. अपने संबोधन में कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद डा अच्युत सामंत ने कहा कि कीट-कीस की स्थापना स्वस्थ शरीर में स्वस्थ्य मन की अवधारणा को साकार करके हुआ है, जहां पर उत्कृष्ट पठन-पाठन के साथ योग, खेलकूद, नियमित व्यायाम आदि की उत्कृष्ट व्यवस्था है. इसीलिए कीट-कीस विश्व आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. उन्होंने अपने संदेश में सभी के योग को अनिवार्य रुप से अपनाने की अपील की.
इस अवसर पर कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर एस. सामंत, कीस डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा, कीट के कुलसचिव प्रोफेसर ज्ञान रंजन मोहंती, कीस के कुलसचिव डा पीके राउतराय, दोनों विश्वविद्यालयों के डीन,निदेशक तथा स्टाफ आदि उपस्थित थे. कीट की प्रोफेसर विश्वबंदिता कर और उनकी टीम ने योगाभ्यास के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग दिया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
