भुवनेश्वर. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से एक दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन उत्कल विश्वविद्यालय में किया गया है. उत्कल विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में दो दिनों तक आयोजित इस सेमिनार में उत्तर ओडिशा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर प्रफुल्ल कुमार मिश्र, प्रो. ब्रज किशोर स्वाईं, प्रो विनय कुमार दास. प्रो सुभाष चंद्र दास. प्रो महेश्वर साहू, प्रो श्रीरुप गोस्वामी, डा ब्रज किशोर स्वाईं, डा पवित्र कुमार रथ, डा धर्मेन्द्र दास शामिल होकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम की अनकही कहानियों पर चर्चा की. वक्ताओं ने भारत की प्राचीन सभ्यता व संस्कृति की महानता की चर्चा करने के साथ साथ सत्यमेव जयते. वसुधैव कुटुंबकम, धर्म चक्र प्रवर्तन जैसे उदात्त ध्येयवाक्यों को अंतकरण में शामिल करने के लिए अपील की. दोनों दिनों के कार्यक्रम में शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संयोजक डा पवित्र कुमार ने प्रारंभिक परिचय दिया, जबकि महासंघ के केन्द्रीय अधिकारी डा नारायण मोहंती ने धन्यवाद दिया. दीपक कुमार महांत ने कार्यक्रम का संचालन किया.
Check Also
मिशन पूर्वोदय से हो रहा ओडिशा में तेजी से विकास – मोदी
कहा-सरकार की सही नीतियों की वजह से ओडिशा में आ रहा है बदलाव शिक्षा, मकान …