भुवनेश्वर. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं. इनमें एक बच्चा भी शामिल है. यह जानकारी देते हुए राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने बताया कि इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1288897 हो गई है. राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1279451 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 267 है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन नये मामलों में से 27 संगरोध से हैं, जबकि 19 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 7 जिले में हैं. बालेश्वर जिले में 4, झारसुगुड़ा जिले में 1, खुर्दा जिले में 30 संक्रमित मिले हैं. नुआपड़ा जिले में 1, पुरी जिले में 1, रायगड़ा जिले में 1, सुंदरगढ़ जिले में 1, स्टेट पुल से 7 संक्रमित मिले हैं. शेष 23 जिलों से एक भी संक्रमित नहीं मिला है.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …