संबलपुर। पिछले कुछ दिनों से जारी उहापोह की स्थिति को शांत करते हुए बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने वरिष्ठ बीजद नेता सिद्धार्थ दास को जिला बीजद की कमान सौंपा है। सिद्धार्थ को बीजू जनता दल का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनका कहना है कि सिद्धार्थ के नेतृत्व में संबलपुर जिला में पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी। जिला बीजद अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिद्धार्थ ने कहा इस पद पर मनोनयन हेतु वे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। संबलपुर में सबको साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजनता तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबलपुर बीजू जनता दल प्रदेश सरकार एवं संबलपुर की जनता के बीच सेतु का काम करेगी।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …