संबलपुर। तालचेर कोयलांचल के लिंगराज क्षेत्र में नया डीएवी स्कूल स्थापना हेतु महानदी कोलफील्डस लिमिटेड एवं डीएवी स्कूल प्रबंधन के बीच समझौता हस्ताक्षरित हुआ है। एमसीएल के निदेशक कार्मिक केशव राव एवं डीएवी के आंचलिक निदेशक एल एन प्रधान ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस अवसर पर लिंगराज क्षेत्र के महाप्रबंधक ए के धल, एमसीएल के महाप्रबंधक कार्मिक एवं कल्याण आर एल खटिक एवं डीएवी स्कूल बुर्ला के प्रिंसीपल रश्मि मिश्र मुख्य तौरपर उपस्थित थे।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …