
भुवनेश्वर. राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक मामूली फेरबदल करते हुए भुवनेश्वर के नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह को स्थानांतरित कर दिया है. इनको सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर तैनात किया गया है. इसे लेकर जीए विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया है कि 1997 बैच के आईएएस अधिकारी सिंह भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण के वीसी और भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (बीएससीएल) के सीएमडी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.