भुवनेश्वर. ओडिशा में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज पीली चेतावनी जारी की है.
भुवनेश्वर स्थित आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र ने अगले 24 घंटे के दौरान नुआपड़ा, बलांगीर, कलाहांडी, कंधमाल, गजपति, गंजाम, नयागढ़, बौध, अनुगूल, ढेंकानाल, संबलपुर, देवगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर और कटक जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना जतायी है. इसे देखते हुए पीली चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, कल सुबह नुआपड़ा, बलांगीर, कलाहांडी, कंधमाल, गजपति, गंजाम, नयागढ़, बौध, अनुगूल, ढेंकानाल, संबलपुर, देवगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, कटक जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान अनुगूल, केंदुझर, मयूरभंज जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है.
इसके अगले 24 घंटे में यानि दूसरे दिन 20 जून की सुबह तक सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अनुगूल, ढेंकानाल, केंदुझर, मयूरभंज, सोनपुर, बौध, नुआपड़ा, बलांगीर, कलाहांडी, कंधमाल, नवरंगपुर, रायगड़ा, कोरापुट, मालकानगिरि, गजपति, गंजाम, नयागढ़, खुर्दा जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने और आंधी के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इन जिलों के लिए भी पीली चेतावनी जारी की गयी है.
20 जून की सुबह 08.30 बजे से 21 जून की 08.30 बजे तक बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, केंदुझर, मयूरभंज, अनुगूल, ढेंकानाल, कंधमाल, कलाहांडी, बौध, बलांगीर जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही आंधी के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही केंदुझर, मयूरभंज, कलाहांडी, कंधमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है.
चौथे दिन 21 जून की सुबह 08.30 बजे से 22 जून की सुबह 08.30 बजे तक बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, सुंदरगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, अनुगूल, ढेंकानाल, कंधमाल, बौध जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही आंधी के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही जाजपुर, बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापड़ा, गजपति, गंजाम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है.
पांचवें दिन 22 जून की सुबह 08.30 बजे से 23 जून की 08.30 बजे तक बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अनुगूल, ढेंकानाल, केंदुझर, मयूरभंज, खुर्दा, पुरी, गंजाम, कंधमाल, बौध, सोनपुर, बलांगीर, कलाहांडी जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …