भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में आज तक पूर्णकालिक जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की स्थापना नहीं की गई है. भुवनेश्वर शहर की जनसंख्या नौ लाख से अधिक होने के बाद भी यहां बोर्ड का न होना दुर्भाग्यपूर्ण है. भुवनेश्वर में कब पूर्णकालिक बोर्ड की स्थापना होगी? शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने यह सवाल किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्यपाल के मुंह से असत्य बुलवाया है कि सभी 30 जिलों में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की स्थापना की गई है. राजधानी भुवनेश्वर तक में पूर्णकालिक बोर्ड नहीं है. जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड तीन दिन खुर्दा में बैठ रही है, जबकि तीन दिन भुवनेश्वर में. ऐसे में न्याय कैसे प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को तत्काल भुवनेश्वर में पूर्णकालिक जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की स्थापना करने के साथ-साथ सभी 30 जिलों में इसकी स्थापना करनी चाहिए.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …