कटक. लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल द्वारा पर्ल की चेयरपर्सन संपत्ति मोड़ा एवं अध्यक्ष मंजू सिपानी के नेतृत्व में खुशियों की चाबी कार्यक्रम सहाय स्कूल के बच्चों के साथ सफलतापूर्वक किया गया. गौरतलब है कि सहाय में पर्ल की ओर से सोनम प्लेहाउस संचालित है. संपत्ति मोड़ा ने सहाय के सचिव एवं शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर बच्चों को बहुत ही अच्छी तरह प्यारपूर्वक पढ़ाया सिखाया जाता है. सभी शिक्षक पूरी लगन के साथ बच्चों को हर तरह की तालीम देते हैं. इस स्कूल के बच्चे बहुत ही प्रतिभावान हैं. हम इस विद्यालय की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि वे हमें सेवा का मौक़ा देते हैं. कल पर्ल द्वारा सिलाई एवं आर्ट एंड क्राफ्ट के लिए कपड़े एवं बच्चों को टिफिन दिये गये.
यहाँ के बच्चों द्वारा सिले गये बैग, ड्रेस, नेपकिन आदि अति आकर्षक लग रहे थे. ख़ुशियों की चाबी कार्यक्रम को आयोजित करने में सहाय की प्रधानाध्यापिका शांति एवं सभी शिक्षकों का पूर्ण सहयोग रहा. सभी ने पर्ल द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की. पर्ल के सभी स्थायी कार्यक्रम पूरी तरह संचालित हैं, जिसमें मुख्य रूप से 24 घंटे ऑक्सीजन सेवा, आठ जगहों पर स्थायी पेयजल केंद्र, दो जगह स्पेशल बच्चों के लिए सोनम प्लेहाउस, फिजियोथैरेपी कक्षाएं, खुशियों की चाबी के तहत स्थायी स्टोर, जिसमें जरूरत मंद के लिए, कपड़े, कंबल, चादर, खाने के सामान इत्यादि निःशुल्क वितरित किए जाते हैं. पर्ल की सभी सदस्य सदैव मातृत्व की ममता के साथ सेवा कार्य में अग्रसर रहती हैं. सभी कार्यों में लायंस पर्ल की चेयरपर्सन संपत्ति मोड़ा, पुष्पा अग्रवाल, उषा धनावत, कविता जैन, संतोष चांडक, विनोद नाहटा, शालिनी लखोटिया, सुनीता झुनझुनवाला, अर्चना अग्रवाल, अलका सिंघी, सरिता बुधिया, मधु बुधिया, सोनिया शर्मा, अनीशा सलत, संगीता जाजू, अरूणा चांडक, सुनीता गोयनका, जयश्री मुंदड़ा, चंदा मुंदड़ा, सरिता मुंदड़ा, उषा चांडक, बबीता चौधरी, सीमा गुप्ता, संतोष अग्रवाल, चंदा देवी संतुका, नीलम मोड़ा और संतोषी चौधरी, सरला सभी सदस्याओं का पूर्ण सहयोग रहा.
Check Also
विवेक एसएफ एक्सप्रेस में किसी भी आग लगने के घटना को रेलवे ने किया इनकार
भुवनेश्वर। रेलवे अधिकारियों ने भद्रक स्टेशन पर कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एसएफ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22504) में …