-
जंगल सफारी वाहनों का संचालन भी रहेगा बंद
बारिपदा. मानसून के मौसम को देखते हुए मयूरभंज जिले में स्थित सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान चार महीने के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन्यजीव अभयारण्य आज से ही बंद हो गया है, क्योंकि यहां की अधिकांश सड़कें बारिश में कीचड़ से भर जाती हैं. लगभग 2,750 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले सिमिलिपाल नेशनल पार्क को एशिया का दूसरा सबसे बड़ा बायोस्फीयर रिजर्व माना जाता है.
राष्ट्रीय उद्यान अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जंगल सफारी वाहनों का संचालन भी आज से बंद रहेगा. उत्तर सिमिलिपाल वन प्रभाग ने ट्वीट कर कहा कि टाइगर रिजर्व को फिर से खोलने की तारीख बाद में अधिसूचित की जायेगी. उन्होंने बताया कि हमारे जंगल में सफारी वाहनों का संचालन 16.06.22 से अगली सूचना तक बंद रहेगा. पर्यटकों से अनुरोध है कि वे आगे के अपडेट के लिए हमारे हेल्प डेस्क से संपर्क करें.
आमतौर पर, सिमिलिपाल में टाइगर रिजर्व के साथ-साथ राष्ट्रीय उद्यान और आसपास के वन्यजीव अभयारण्य को मानसून की बारिश को देखते हुए जून के मध्य तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है और ये मानसून की वापसी के आधार पर अक्टूबर या नवंबर में फिर से खुल जाते हैं.