बालेश्वर. ओडिशा में चांदीपुर एकीकृत परीक्षण स्थल से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-II का सफल परीक्षण किया गया. यह जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि 15 जून लगभग 19.30 बजे इसका सफल परीक्षण किया गया. मिसाइल की कार्य प्रणाली पूरी तरह सटीक है और यह बहुत उच्च स्तर की चपलता के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम साबित हुई. प्रशिक्षण-परीक्षण के दौरान मिसाइल ने स्वयं को अपने सभी संचालनगत और तकनीकी मानकों पर सिद्ध साबित किया.
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …