-
गांधी परिवार देश के नेता, उनके खिलाफ भाजपा सरकार ने की है साजिश
-
राज्य के प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता के साथ खड़ा है : शरत पटनायक
भुवनेश्वर. नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाये जाने के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता भुवनेश्वर में सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार व भाजपा सरकार हाय–हाय आदि नारे लगाये. कांग्रेस पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शरत पटनायक ने इसका नेतृत्व किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमारे नेता के खिलाफ साजिश रच रही है. प्रवर्तन निदेशालय के जरिये पूछताछ के लिए बुला कर परेशान कर रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते रहे हैं. राहुल गांधी कांग्रेस के नेता हैं. भाजपा सरकार को लगता है कि इस साजिश के तहत वह कांग्रेस को भयभीत कर देगी. लोकतंत्र में ऐसा संभव नहीं है. ओडिशा प्रदेश के समस्त कार्यकर्ता अपने नेता राहुल गांधी के साथ खड़े हैं. केंद्र की भाजपा सरकार को चाहिए कि वह इस तरह के हथकंडों से बाज आये.
इस कार्यक्रम में उनके साथ विधायक सुरेश राउतराय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक, पार्टी के मीडिया प्रमुख गणेश्वर बेहेरा व अन्य नेता भी उपस्थित थे.