भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 13 जून को होगा. इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 10 जून को होगी. यह जानकारी आज राज्य सचिवालय में सूत्रों ने दी. उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक ही झटके में पूरे मंत्रिमंडल को बदल दिया था. सत्तारूढ़ बीजद पार्टी के सभी 20 मंत्रियों ने शनिवार को अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था. इसी दौरान सूर्य नारायण पात्र ने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था. चर्चा है कि पूर्व मंत्री और बीजद के वरिष्ठ नेता बिक्रम केशरी आरुख को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नवगठित मंत्रिमंडल से बाहर रखा गया है. वही अगले अध्यक्ष हो सकते हैं. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि मीडिया से बात करते हुए भंजनगर के विधायक ने कहा था कि अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी दी जाती है, तो वह इसे ईमानदारी से निभायेंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
