कोरापुट. जिले के नंदपुर पुलिस सीमा के अंतर्गत कुमारगुड़ा में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. मृतक की पहचान मच्छकुंड तहसील के शीलपड़ा गांव निवासी धनुरजया के रूप में हुई है और दो घायलों में से एक की पहचान सिलपाड़ा गांव के हरि पांगी के रूप में हुई है. दूसरे की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई थी.
इस हादसे की सूचना मिलते ही नंदपुर से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और हादसे के शिकार लोगों को बचाया. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को कोरापुट शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
