भुवनेश्वर. शनिवार को सामूहिक रुप से राज्य के पूरे मंत्रिमंडल के इस्तीफे के बाद आज उसमें से नौ चेहेरों को दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. इनमें निरंजन पुजारी, प्रफुल्ल मलिक, टुकुनी साहू, नव किशोर दास, समीर रंजन दाश, रणेन्द्र प्रताप स्वाईं, अशोक पंडा, जगन्नाथ सारका व तुषारकांति बेहेरा शामिल हैं.
पहले मंत्री रह चुके पांच चेहेरे दोबारा शामिल
इस बार मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ऐसे पांच विधायकों पर विश्वास व्यक्त किया है, जो उनके पिछले चार कार्यकालों में कभी न कभी मंत्री रहे. इनमें प्रमिला मलिक, प्रताप केशरी देव, उषा देवी, अतनु सव्यसाची नायक, प्रदीप अमात. ये सारे लोग पहले भी मंत्री रह चुके हैं.
बिल्कुल सात नये चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल
मुख्यमंत्री ने इस बार सात बिल्कुल नये चेहरों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया है. इनमें रोहित पुजारी, राजेन्द्र ढोलकिया, बासंती हेम्ब्रम, श्रीकांत साहू, अश्निनी पात्र, रीता साहू, प्रीति रंजन घड़ेई शामिल हैं.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …