Home / Odisha / नवीन की नई टीम तैयार, 21 मंत्रियों ने ली शपथ

नवीन की नई टीम तैयार, 21 मंत्रियों ने ली शपथ

  •  13 कैबिनेट व आठ राज्य मंत्री बनाये गये

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मिशन-2024 के तहत एक ही झटके में 21 मंत्रियों के इस्तीफे लेने के साथ ही तत्काल अपनी नई टीम को तैयार कर ली है और नये मंत्रिमंडल के 21 सदस्यों ने 24 घंटे के अंदर आज शपथ ग्रहण किया.
लोकसेवा भवन के कान्वेंशन हाल में राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने इन मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. आज शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों में 13 कैबिनेट रैंक के हैं, जबकि 8 राज्य मंत्री हैं. इस मंत्रिमंडल में पांच महिलाओं को भी शामिल किया गया है. इनमें से तीन महिला मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि दो महिला मंत्रियों को राज्य मंत्री बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नवीन पटनायक मंत्रिमंडल का पूरा मंत्रिमंडल ने शनिवार को त्यागपत्र दे दिया था.
कैबिनेट मंत्री
आज कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ग्रहण करने वालों में जगन्नाथ सारका, निरंजन पुजारी, रणेन्द्र प्रताप स्वाईं, प्रमिला मलिक, उषा देवी, टुकुनी साहू, प्रफुल्ल मलिक, प्रताप केशरी देव, अतनु सव्यसाची नायक, प्रदीप अमात, नव किशोर दास, अशोक चंद्र पंडा, राजेन्द्र ढोलकिया शामिल हैं.
राज्य मंत्री
इसी तरह राज्य मंत्री के रुप में समीर रंजन दाश, अश्विनी पात्र, प्रीति रंजन घड़ेई, श्रीकांत साहु, तुषार कांति बेहेरा, रोहित पुजारी, रीता साहू, बासंती हेम्ब्रम ने पद व गोपनीयता की शपथ ली.

किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग
कैबिनेट मंत्री
प्रफुल्ल मलिक – इस्पात, खान, लोक निर्माण
प्रताप केशरी देव- उद्योग, सुक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग, उर्जा
अतनु सव्यसाची नायक – खाद्य आपूर्ति, उपभोक्ता कल्याण, सहकारिता
प्रदीप कुमार अमात – वन, पर्यावरण, पंचायतीराज, पेयजल, सूचना व जनसंपर्क
नव किशोर दास – स्वास्थ्य व परिवार कल्याण
अशोक चंद्र पंडा – विज्ञान एवं टेक्नोलाजी, सरकारी उद्योग, सामाजिक सुरक्षा व दिव्यांग सशक्तिकरण
टुकुनी साहू – जल संसाधन, वाणिज्य व परिवहन
राजेन्द्र ढोलकिया – योजना व संयोजन
जगन्नाथ सारका – अनुसूचित जाति व जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछ़डा वर्ग कल्याण, विधि
निरंजन पुजारी – वित्त
रणेन्द्र प्रताप स्वाईं – कृषि
प्रमिला मलिक – राजस्व व आपदा प्रबंधन
उषा देवी – शहरी विकास व आवास निर्माण

राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार)
समीर रंजन दाश – विद्यालय व जन शिक्षा
अश्विनी पात्र – पर्यटन, ओड़िया भाषा, संस्कृति, आवकारी
प्रीतिरंजन घड़ेई – ग्रामीण विकास, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा
श्रीकांत साहू – श्रम एवं कर्मचारी राज्य बीमा
तुषारकांति बेहेरा – इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्यगिकी, खेल एवं युवा सेवा
रीता साहू – कपड़ा, हैंडलूम, हैंडिक्राफ्ट
रोहित पुजारी – उच्च शिक्षा
बासंती हेम्ब्रम – महिला व बाल कल्याण, मिशन शक्ति
राज्यमंत्री
तुषारकांति बेहेरा – गृह (राज्य)

Share this news

About desk

Check Also

दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार

भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *