संबलपुर. जिले के कैंसिर में अवैध रूप से चल रही गैस एजेंसी के गोदाम में आज भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान खंडौल गांव निवासी राजा रणबिड़ा के रूप में बतायी गयी है. बताया जाता है कि वह गैस एजेंसी में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था. जानकारी के अनुसार, मां दुर्गा गो गैस के गोदाम में लगभग 32 गैस सिलिंडर अवैध रूप से रखे गये थे. आरोप है कि ये बिना लाइसेंस के चल रहा था. आग गैस रिसाव के कारण लगी थी. नतीजतन, गोदाम में मौजूद राजा की जलकर मौत हो गई. इस बीच आग की खबर पाते ही संबलपुर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. आग लगने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
