संबलपुर. जिले के कैंसिर में अवैध रूप से चल रही गैस एजेंसी के गोदाम में आज भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान खंडौल गांव निवासी राजा रणबिड़ा के रूप में बतायी गयी है. बताया जाता है कि वह गैस एजेंसी में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था. जानकारी के अनुसार, मां दुर्गा गो गैस के गोदाम में लगभग 32 गैस सिलिंडर अवैध रूप से रखे गये थे. आरोप है कि ये बिना लाइसेंस के चल रहा था. आग गैस रिसाव के कारण लगी थी. नतीजतन, गोदाम में मौजूद राजा की जलकर मौत हो गई. इस बीच आग की खबर पाते ही संबलपुर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. आग लगने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
Check Also
गंजाम के प्राचीन तारातारिणी मंदिर में चोरी
चोरों ने चुराई चांदी की मुकुट ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के प्रतिष्ठित तारातारिणी मंदिर में मंगलवार …