-
आरोपी विश्वजीत स्वाईं को झारपड़ा की विशेष जेल भेजा गया
-
भाजपा ने किसान मोर्चा के प्रभारी पद से किया निलंबित
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर के लक्ष्मीसागर इलाके में 29 जून की रात में महिला डॉक्टर हिना गुप्ता पर हमला करने के आरोपी तथा भाजपा किसान मोर्चा के प्रभारी विश्वजीत स्वाईं को जमानत नहीं मिली और उन्हें झारपड़ा की विशेष जेल में भेज दिया गया है. मामले के अनुसार, डॉक्टर हिना गुप्ता उस रात करीब 10 बजे एक कार से अपनी मां के साथ घर लौट रही थीं. इस दौरान उन्होंने पास देने के लिए अपनी कार का हॉर्न बजाया, तो पास देने की जगह भाजपा नेता सह कारोबारी स्वाईं ने उसे और उसकी मां को गालियां देनी शुरू कर दी. यहां तक उसने महिला डॉक्टर की पिटाई कर दी और डाक्टर की मां को भी धक्का दिया. इस घटना के खिलाफ महिला चिकित्सक की शिकायत के आधार पर स्वाईं को लक्ष्मीसागर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश किये जाने पर उनको जमानत नहीं और उन्हें झारपड़ा की विशेष जेल भेज दिया गया. इस घटना के बाद भाजपा ने पार्टी के किसान मोर्चा प्रभारी तथा व्यवसायी विश्वजीत स्वाईं को पद के साथ-साथ पार्टी से निलंबित कर दिया. पीड़िता ने कहा कि मेरी मां की मौजूदगी में मुझे करीब 30 मिनट तक पीटा गया. मेरी मां ने जब मुझे बचाने का प्रयास किया तो उनको भी धक्का दिया गया. डाक्टर गुप्ता की मां ने राजधानी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि यदि मेरी बेटी के साथ ऐसा हो सकता है, तो कोई भी दूसरी लड़कियों कैसे सुरक्षित हो सकती है.