-
परिवार ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप
-
पुलिस ने मृतक के पति प्रकाश खुंटिया को गिरफ्तार किया
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर के सरकांत्रा गांव में शादी के बमुश्किल एक महीने बाद रहस्यमय परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की मौत हो गई. नवविवाहिता के परिवार ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी है. मृतक की पहचान भद्रक जिले के तिहिड़ी प्रखंड के अंदराई गांव निवासी प्रभापति नायक के रूप में बतायी गयी है. परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतक के पति प्रकाश खुंटिया को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार, प्रभापति ने 29 अप्रैल को प्रकाश के साथ सात फेरे लिया था. इसके बाद ससुराल वालों ने 29 मई को प्रभापति के उसके माता-पिता को सूचित किया कि उसने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस सूचना को पाते ही प्रभापति के माता-पिता तुरंत उसके ससुराल पहुंचे, लेकिन उनको पूरी तरह से निराश हाथ लगी. उन्होंने पाया कि उनकी बेटी का अंतिम संस्कार जल्दबाजी में किया गया है. इसके बाद मृतक प्रभापति के माता-पिता ने खंडगिरि पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी की ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या कर दी है. परिजनों की शिकायत के अनुसार, प्रभापति को उसके ससुराल वाले अक्सर प्रताड़ित करते थे. हालांकि, वे अपनी चुप्पी साधे रहे, क्योंकि लड़की परिवार में नई थी. शिकायत के आधार पर खंडगिरि पुलिस ने जांच शुरू की और प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.