भुवनेश्वर. नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क में सांप के डंसने से आज एक शेरनी की मौत हो गई. यह जानकारी चिड़ियाघर के अधिकारियों ने देते हुए बताया कि शुक्रवार को एनक्लोजर 29 (बी) में रहने वाली शेरनी गंगा को जहरीले सांप ने काट लिया. बाद में इलाज के दौरान जंगली जानवर ने काटने से दम तोड़ दिया. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से शेरनी की मौत की असल वजह का पता चलेगा. चिड़ियाघर के उप निदेशक, संजीत कुमार ने कहा कि हमारे कर्मचारियों ने शेरनी के साथ कुछ तंत्रिका संबंधी विकार देखा और तुरंत इलाज शुरू कर दिया. कुछ समय की खोज के बाद कर्मचारियों को पानी की टंकी के पास एक करैत सांप मिला. इससे लगता है कि गंगा शेरनी को सांप ने डंस लिया होगा. सांप को देखने के बाद उसे तुरंत एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और जानवर ने जहर के कारण दम तोड़ दिया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …