भुवनेश्वर. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी संजय कुमार को राज्य के पुलिस एडीजी (आधुनिकीकरण) के रुप में निय़ुक्ति दी है. केन्द्रीय डेपुटेशन से आने के बाद उन्हें यह नई जिम्मेदारी दी गई है. संजय कुमार 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
ओडिशा में 271 गिरफ्तार, इनमें 20 पुलिसकर्मी भी शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा सतर्कता निदेशालय ने राज्य …