-
दूसरे राज्यों से आने वाली बसों को वैकल्पिक मार्ग चुनने के लिए जारी होगी एडवाइजरी
-
कलिंग घाट बस हादसे की जांच का आदेश
भुवनेश्वर. गंजाम-कंधमाल सीमा पर कलिंग घाट पर मंगलवार रात हुए दर्दनाक हादसे की जांच के आदेश देने के साथ ही राज्य सरकार ने घाटी में दुर्घटनाओं पर लगाने को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है. वाणिज्य और परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने कहा कि उन्होंने बस दुर्घटना की जांच के आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी देखा है कि अन्य राज्यों की बसें कलिंग घाट पर दुर्घटनाओं का शिकार होती हैं, क्योंकि ड्राइवरों को इतने लंबे घाट क्षेत्र में बस चलाने का अनुभव नहीं होता है. हम दूसरे राज्यों से आने वाली बसों को वैकल्पिक मार्ग चुनने के लिए एडवाइजरी जारी करेंगे. इधर, एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज के एक अधिकारी ने कहा है कि मरीजों को सर्जरी और आर्थोपेडिक विभागों में भर्ती कराया गया है. सिर में चोट लगने वाली एक महिला को छोड़कर अब तक अन्य की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है. डॉक्टरों की एक समर्पित टीम मरीजों का इलाज कर रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
