नयागढ़. नयागढ़ जिले के सारनकुल में सोमवार देर रात बाबा लडुकेश्वर की चंदनयात्रा के अवसर पर एक नाव पलट गयी. हालांकि इस हादसे में उसपर सवार सभी सेवायत बाल-बाल बचे. बताया गया है कि बाबा लडुकेश्वर मंदिर के लगभग 30 सेवायत ‘छपा खेला’ नीति आयोजित कर रहे थे. इस दौरान वजन अधिक होने के कारण सेवायतों और देवता को ले जा रही नाव पलट गई. हालांकि सभी लोगों को बचा लिया गया.
