भुवनेश्वर- अंतरार्ष्ट्रीय हाकी फेडरेशन ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को एफआईएच प्रेसिडेंट्स अवार्ड से सम्मानित किया है। फेडरेशन के अध्यक्ष धुर्व बात्रा ने कलिंग स्टेडियम में एफआईएच ओलंपिक क्वालीफाई हाकी मैच के दौरान इस सम्मान से नवीन पटनायक को विभूषित किया। मुख्यमंत्री को यह सम्मान हाकी को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है।
Check Also
डिप डिप्रेशन कमजोर, सभी 30 जिलों में हुई भारी बारिश हुई
मालकानगिरि जिले में सबसे अधिक हुई वर्षा कोरापुट भी हुआ काफी प्रभावित मंत्री सुरेश पुजारी …