संबलपुर। कुचिंडा के मुकुंद मैदान में मेरू उत्सव का आयोजन किया गया। अभय आर्ट अकादमी की ओर से आयोजित इस उत्सव में पारंपरिक लोकगीत एवं नृत्य का जमकर प्रदर्शन किया गया। उत्सव में कुचिंडा उपजिलाधीश विश्वरंजन नायक, एसडीपीओ राजकिशोर मिश्र, थाना प्रभारी प्रकाश कर्ण, अभय आर्ट अकादमी के अध्यक्ष पंकजिनी साहूु, रिंकू साहू एवं रवि नायक बतौर अतिथि शामिल हुए।
Check Also
भुवनेश्वर पथ उत्सव भारी बारिश के कारण स्थगित
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के कारण हो रही निरंतर बारिश के चलते …