भुवनेश्वर. मोहिनी एकादशी के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर शाखा ने अपना तृतीय विसर्जन पात्र का श्री श्याम मंदिर, झारपड़ा, भुवनेश्वर की सेवा में समर्पण किया. एकादशी के पाठ, भजन कीर्तन व आरती के पश्चात इस पत्र की स्थापना यजमान गीतांजलि राजेश केजरीवाल द्वारा की गई. प्रकल्प के संस्थापक रमा शंकर रूंगटा ने विसर्जन पात्र के विषय पर सभी भक्तजनों के समक्ष जानकारी दी. इस अवसर पर श्री श्याम बाबा मंदिर ट्रस्ट के सदस्यगण, भक्तगण, मारवाड़ी युवा मंच की ओर से अध्यक्ष साकेत अग्रवाल, सचिव विकास चाचन, पूर्व अध्यक्ष किशन खंडेलवाल, किशन बालोदिया, मुन्ना लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्वेता केजरीवाल, विवेक केजरीवाल, सरिता अग्रवाल, नेहा बथवाल, दीपक अग्रवाल के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

