भुवनेश्वर. भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर एक आरपीएफ के जवान की सतर्कता के कारण एक महिला यात्री की जान जाते-जाते बची. यह घटना कल प्लेटफार्म नंबर तीन पर हुई और रेलवे स्टेशन पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जानकारी के मुताबिक, पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश के दौरान महिला का पैर फिसल गया था. इससे वह नीचे गिर गई और आंशिक रूप से प्लेटफॉर्म के किनारे और चलती ट्रेन के बीच आ गई. इसी दौरान वहां से गुजर रहे हेड कांस्टेबल एस मुंडा बचाने के लिए दौड़ गये और महिला को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया. मुंडा की तत्परता और बहादुरी ने इस महिला को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया. उनके इस काम की लोग तारीफ कर रहे हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …