-
प्रधानमंत्री ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री को दिखायी ओडिशा का पट्ट चित्र
-
ओडिशा की कला को विश्व दरबार में पहुंचाने पर राज्य की ओर से धर्मेन्द्र प्रधान ने जताया आभार
भुवनेश्वर. अपने यूरोपीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा की कला के प्रति पूरे विश्व का ध्यानाकर्षण कराया है. डेनमार्क की अपनी यात्रा के दौरान वह अपने समकक्ष प्रधाममंत्री के साथ ओडिशा के पटचित्र को देखकर कुछ जानकारियां प्रदान कर थे. ऐसी एक तस्वीर सामने आयी है. इससे ओडिशा के कलाप्रेमियों की खुशी की लहर है कि प्रधानमंत्री ने ओडिशा की कला को विश्व पटल पर पहुंचाया है. इसे लेकर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है. उहोंने कहा कि ओडिशा की कला व पट्टचित्र को विश्व दरबार में पहुंचाने के कारण वह आभार व्यक्त करते हैं. प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी युरोप दौरे पर जाकर डेनमार्क पहुंचे हैं. इस दौरान यहां के प्रधानमंत्री मेट फ्रेडिक्सन से भेंट के दौरान उनके आवास पर लगे प्रभु श्रीराम के दरबार के के संबंध में ओडिशा के पटचित्र को दिखाया. डेनमार्क के प्रधानमंत्री के भारत दौरे समय प्रधानमंत्री ने उन्हें यह पटचित्र उपहार के रुप में दिया था.