भुवनेश्वर. पहले कोरोना महामारी और अब यूक्रेन-रुस के बीच युद्ध के कारण वैश्विक पर मची उथल-पुथल के कारण लोगों के बीच आध्यात्मिक जागरुकता फैलाने को लेकर गीता पर तीन दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन राजधानी स्थित अनंत विहार, बीडीए मैदान में छह मई से नौ मई तक किया जायेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मकुमारी पोखरीपुट की ओर से किया जायेगा. ब्रह्मकुमारी, माउंट आबू की अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता राजयोगिनी बीके ऊषा इस कार्यक्रम में प्रतिदिन शाम छह बजे से आठ बजे तक राजयोग के साथ-साथ प्रवचन देंगी. अपने प्रवचनों के कारण ऊषा दीदी ने पुरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की हैं. वह पीएमटीवी पर एक विख्यात प्रवक्ता है. इसके अलावा वह अन्य टीवी चैनलों, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, बहुउद्देश्यीय निगमों तथा निजी कार्यालयों समेत सरकारी-गैरसराकरी कार्यालयों में वह अपने अनुभवों और प्रवचन के माध्यम से आध्यात्मिक जागरुकता फैलाती हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …