भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर स्थित सामंतरापुर के पास कल रात बंदूक की नोंक पर एक आभूषण व्यापारी को लूटने की घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है. बताया जाता है कि कल रात घर लौट रहे तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक आभूषण की दुकान के मालिक और उसके सेल्समैन के भाई को कथित तौर पर उन पर गोलियां चलायीं और लूट को अंजाम दिया. फायरिंग में दुकान मालिक और उसका सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया है. उन्हें इलाज के लिए कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, एक ज्वैलरी शॉप के मालिक का भाई और उसका सेल्समैन आधी रात के करीब अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे. सामंतरापुर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया और बंदूक की नोंक पर उनका बैग छीनने का प्रयास किया. दोनों ने विरोध करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी और बैग छीन कर मौके से फरार हो गए. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस लूट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों के अनुसार, बदमाश धौली-पिपिलि मार्ग से भागे थे. इस लूट की घटना से भुवनेश्वर में सोने के आभूषण की दुकान के मालिक दहशत की स्थिति में हैं. राजधानी में लूट की ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं. इससे पहले शहर के जानला, डेल्टा समेत कई अन्य जगहों पर सोने के आभूषण की दुकान के मालिकों को बंदूक की नोंक पर लूटा जा चुका है.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …