भुवनेश्वर. राज्य में दो मई से प्रभावी स्कूल समय (शिक्षण घंटे) को सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक पुनर्निर्धारित किया है. इसके साथ ही ओडिशा के स्कूल और जनशिक्षा विभाग ने मई महीने के दौरान मध्याह्न भोजन की सेवा जारी रखने का फैसला किया है. स्कूल इस महीने के दौरान सुबह नौ बजे तक चलेंगे और एमडीएम की सेवा के बाद बंद हो जायेंगे. स्कूल और जनशिक्षा विभाग के सचिव विष्णुपाद सेठी ने जानकारी दी.
सेठी ने कहा कि जैसा कि आईएमडी से पता चला है कि ओडिशा के किसी भी जगह पर सुबह 8.30 बजे तक तापमान मई के दौरान 32 से 34 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास होता है. इसलिए 9.00 बजे तक यह 35 डिग्री को पार नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम आज से तापमान गिरने की उम्मीद कर रहे हैं. इसलिए सुबह नौ बजे तक यह 33 डिग्री तक भी नहीं पहुंच पायेगा. उन्होंने कहा कि हमने स्कूलों को भोजन परोसने के बाद सुबह 9 बजे तक बंद करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि पढ़ने और सीखने की हुई हानि को प्राप्त करने अवसर मिलेगा. चूंकि सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल बच्चों के पड़ोस में स्थित हैं, इसलिए गर्मी के कारण कोई खतरा नहीं है.