-
अगले पांच दिनों तक गरज से साथ बारिश की संभावना
-
पांच मई को दक्षिण अंडमान सागर और पड़ोस के ऊपर बनेगा निम्न दबाव का क्षेत्र
भुवनेश्वर. ओडिशा में मौसम का मिजाज बदलने वाला है तथा बारिश भीषण गर्मी से राहत दिला सकती है. अगले पांच दिनों तक राज्य में गरज से साथ बारिश की संभावना है. इस बीच दक्षिण अंडमान सागर और पड़ोस के ऊपर पांच मई को एक ही क्षेत्र पर एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह जानकारी आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी. मौसम विभाग के अनुसार, निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के बाद के अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक चिह्नित होगा.
आईएमडी के अनुसार, इस बीच अगले पांच दिनों तक पूरे ओडिशा में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बिजली के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान (दिन के तापमान) में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद ओडिशा में अगले 3 दिनों के दौरान इसमें 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी. अगले 24 घंटों के दौरान आंतरिक ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. इसके बाद आंतरिक ओडिशा के जिलों में सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने आज मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, केंदुझर जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ गरज के साथ गरज के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जतायी थी. इसके साथ ही कोरापुट, रायगड़ा, गजपति, अनुगूल, ढेंकानाल, जाजपुर और केंद्रापड़ा जिलों में आज एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना जतायी थी. हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई सूचना नहीं मिल पायी थी.
एक मई को मयूरभंज, केंदुझर, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, रायगड़ा, गजपति जिलों में एक या दो स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहेगी तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही अनुगूल, ढेंकानाल, मालकानगिरि, कोरापुट, नवरंगपुर, कंधमाल और गंजाम जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
दो मई को मयूरभंज, केंदुझर, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है तथा अनुगूल, ढेंकानाल, कंधमाल, रायगड़ा, कोरापुट, मालकानगिरि, नवरंगपुर और नयागढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
तीन मई को बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, केंदुझर, मयूरभंज, ढेंकानाल, अनुगूल, बौध, कंधमाल, रायगड़ा, कोरापुट, मालकानगिरि और गजपति जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
इसी तरह, चार मई को बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, केंदुझर, मयूरभंज, ढेंकानाल, अनुगूल, कंधमाल, कलाहांडी, नवरंगपुर, रायगड़ा और कोरापुट जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.