भुवनेश्वर. खुर्दा जिले की जानकिया तहसील के दमनभुईं गांव के पास जंगल में चल रहे एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खुर्दा के बाणपुर प्रखंड के नरेंद्रपुर गांव निवासी दिलीप कुमार दास और गंजाम जिले के खलीकोट प्रखंड के लांगलेश्वर गांव निवासी त्रिलोचन बेहरा के रूप में बतायी गयी है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्तौल और छह राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुई है. फैक्ट्री से कई हथियार भी बरामद किये गये हैं. खुर्दा के पुलिस अधीक्षक लेखचंद्र पाही ने इसकी जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 25 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …