-
राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई
कटक. पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार वीणा पाणी मोहंती का आज यहां सती चौरा श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले प्रसिद्ध ओड़िया लेखिका के पार्थिव शरीर को एक जुलूस के रूप में श्मशान घाट लाया गया. कटक के जिलाधिकारी भवानी शंकर चयनी, कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह और कटक नगर निगम (सीएमसी) की आयुक्त अनन्या दास सहित कई गणमान्य व्यक्ति दिवंगत आत्मा को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए श्मशान घाट पहुंचे थे. इसके बाद लेखिका को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रख्यात ओड़िया साहित्यकार और कवि वीणा पाणी मोहंती ने उम्र संबंधी समस्याओं के कारण कटक स्थित अपने आवास पर कल अंतिम सांस ली. वह 85 वर्ष की थीं. वह अर्थशास्त्र की एक प्रख्यात प्रोफेसर के साथ-साथ प्रख्यात डॉक्टर निरुपमा रथ और वकील सच्चिदानंद मोहंती की सबसे छोटी बहन थीं. वीणा पाणी मोहंती ने लगभग 100 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं. मोहंती को प्रतिष्ठित अतिबाड़ी जगन्नाथ दास सम्मान, साहित्य अकादमी पुरस्कार और सारला सम्मान के अलावा 2020 में साहित्य और शिक्षा श्रेणी में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. उन्हें 1990 में ‘पटा देई और अन्य कहानियों’ नामक लघु कथाओं के संग्रह के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया था. मोहंती के निधन की खबर लगते ही समाज के विभिन्न वर्गों से शोक की लहर दौड़ गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रसिद्ध लेखिका के निधन पर दुख व्यक्त किया है.