-
विद्याभारती शिक्षा विकास समिति की महासभा बैठक आयोजित
भुवनेश्वर. भारत अपने स्व के आधार पर ही विकास के रास्ते पर अग्रसर हो सकेगा. किसी विदेशी विचार के आधार पर नहीं. इसलिए भारत के स्वाभिमान को जागृत किये जाने की आवश्यकता है. कटक स्थित केशव धाम में विद्याभारती शिक्षा विकास समिति की महासभा की बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह डा गोपाल प्रसाद महापात्र ने ये बातें कहीं. विद्याभारती शिक्षा विकास समिति ओडिशा में सरस्वती शिशु मंदिरों का परिचालन करती है. कार्यक्रम में विद्याभारती के पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष डा लक्ष्मीकांत महाराणा व शिक्षा विकास समिति के सतिन कमलाकांत मिश्र भी उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में डा प्रदीप कुमार साहू संगठन के दिवंगत कार्यकर्ता, देश के लिए बलिदान देने वाले बलिदानी व समाज के विशिष्ट व्यक्तियों के अमर आत्मा की सद्गति की कामना करने के लिए एक श्रद्धांजलि प्रस्ताव पेश किया. यह प्रस्ताव पारित होने के साथ साथ एक मिनट की मौन प्रार्थना की गई. शिक्षा विकास समिति के संयुक्त सचिव डा तरुलता देवी ने अतिथियों का परिचय कराया. इस साधारण सभा में राज्य के कुल 300 संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.