भुवनेश्वर. लगातार बढ़ती गर्मी के बीच आम लोगों और खासकर राहगीरों के लिए आपणो परिवार हर साल की तरह इस साल भी प्याऊ की सेवा प्रारम्भ की है. भुवनेश्वर की बिभिन्न स्थानों पर 10 से ज्यादा प्याऊ की सेवा चालू की गयी है. आपणो परिवार एक समाजिक समूह है, जो समय-समय पर समाजसेवा का कार्य करता है. आपणो परिवार के अध्यक्ष पूर्णमल अग्रवाल, सचिव दिलीप चंदुका, जलछत्र के संयोजक मनीष केड़िया, श्रीराम अग्रवाल, विनय बंसल और रोहित चंदुका इस सेवा को करने में जुटे हुए हैं.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …