भुवनेश्वर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को बदले जाने को लेकर चर्चाओं के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा विधायक ताराप्रसाद वाहिनीपति ने मंगलवार को कहा कि किसी विधायक को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रुप में नियुक्त किया जाना चाहिए. उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष को बदला जाना तय है. वर्तमान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक भी स्वयं इस पद पर रहना नहीं चाहते हैं, लेकिन इस पद पर किसी विधायक को जिम्मेदारी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विधायकों में से किसी एक को यदि प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनाया जाता है, तो विधायकों में असंतोष रहेगा. यदि किसी विधायक को इसकी जिम्मेदारी दी जाती है, तो अन्य 9 विधायक उनके साथ रहेंगे व पार्टी अपना दम दिखायेगी. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाता है तो उसे वह स्वीकार नहीं करेंगे. विधायकों से इस बारे में वह चर्चा करेंगे. उधर, कांग्रेस के एक विधायक संतोष सिंह सालुजा ने कहा कि केवल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद में ही बदलाव नहीं होना चाहिए, बल्कि कांग्रेस विधायक दल के नेता भी बदले जाने चाहिए.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …