केंदुझर. बीते सोमवार को हुई दो गुटों के बीच झड़प के मामले में जोड़ा थाने की पुलिस ने कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. बीते 11 अप्रैल को हुई झड़प के बाद से जोड़ा में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. तनाव बढ़ने पर दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकनी शुरू कर दी थी. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा था. जिला प्रशासन ने शहर में किसी भी तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए धारा-144 लागू कर दी है. जोड़ा में एक मंदिर में रामनवमी पर झंडा फहराने को लेकर झड़प हुई थी. हिंसा के दौरान कई पुलिस कर्मियों और पत्रकारों को चोटें आईं थीं, जबकि कई घरों और वाहनों में तोड़फोड़ की गई. घटना के बाद केंदुझर के एसपी मित्रभानु महापात्र, चंपुआ उपजिलाधिकारी प्रताप प्रीतिमाया, अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) हिमांशु भूषण बेहरा और अन्य अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे. इलाके में तनाव के मद्देनजर सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …