पुरी. पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद छत्तीसगढ़ के एक पर्यटक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि रविवार को मंदिर में भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करने के बाद वाईजी मूर्ति नामक यह भक्त बिमला मंदिर के पास बेहोश होकर गिर पड़ा था. मूर्ति को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घरवालों ने बताया कि मूर्ति ने पहले भगवान श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन किया. इसके बाद वह बिमला मंदिर के सामने सीढ़ियों पर बैठ गये. बताया गया है कि उन्होंने सांस फूलने की शिकायत की और तुरंत गिर पड़े. हालांकि मूर्ति को निकटतम चिकित्सा सुविधा में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
