भुवनेश्वर. केंद्रीय शिक्षा मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने आज राजधानी स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राज्यभर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. हाल ही में ओडिशा में आयोजित शहरी निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा की ओर से इन प्रतिनिधियों ने जीत हासिल की है. इसके बाद आज यह पहला मौका है, जब उन्होंने केंद्रीय मंत्री तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. इस दौरान प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास, सबका प्रयास को मंत्र मानकर निःस्वार्थ भाव से जनसेवा करने की अपील की.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
