भुवनेश्वर,राजधानी भुवनेश्वर के शिशुपालगड़ लिंगीपुर हाउसिंगबोर्ड चौक से एटीएम उखाड़कर 20 लाख रुपये की लूट घटना एवं राजस्थान में एटीएम लूट घटना में समानता है। दोनों जगह एटीएम लूट घटना एक ही ढंग से हुई है। ऐसे में दोनों पुलिस दोनों ही घटने का अनुध्यान कर रही है। राजस्थान में एटीएम लूट में संपृक्त लुटेरा किस प्रकार से लूट किए थे। इनके हाव भाव कैसे थे, भुवनेश्वर लूट घटना के साथ इनका सामंजस्य है या नहीं तमाम विषयों पर पुलिस छानबीन कर रही है। इस लूट घटना में राज्य के बाहर के लुटेरों के शामिल होने का अनुमान किया गया है और इसी आधार पर जांच प्रक्रिया जारी है। इसी के तहत विभिन्न होटलों में भी पुलिस छानबीन शुरू किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
गौरतलब है कि चार अप्रैल की देर रात में लुटेरों ने शिशुपालगड़-लिंगीपुर हाउसिंग बोर्ड चौक पर मौजूद स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) एटीएम का बिजली संयोग काट दिया था। इसके बाद सीसीटीवी को तोड़ दिए। तत्पश्चात एटीएम को उखाड़कर ले जाने की योजना बनाए। हालांकि एटीएम मशीन का वजन करीबन साढ़े तीन क्विंटल होने से उसे ले जाना सम्भव नहीं था। ऐसे में लुटेरों ने एमएमस नर्सरी के बाहर मौजूद टाटा एससीई में एटीएम को लादा और फिर करीबन तीन किमी. दूर लिंगीपुर नदी के किनारे ले गए। यहां पर एटीएम मशीन को तोड़कर उसमें मौजूद 20 से 25 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद से ही पुलिस छानबीन कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …