-
समाज के कमजोर वर्ग के लिए स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया कराने, सामूहिक विवाह का आयोजन करने पर जोर
कटक. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्कल इकाई की महासभा प्रांतीय अध्यक्ष नथमल चनानी की अध्यक्षता में स्थानीय ब्लू लगून होटल में आयोजित हुई. सभा के प्रारम्भ में अध्यक्ष चनानी ने सभी सदस्यों का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया. किस तरह सम्मेलन को भविष्य में गति प्रदान की जाए, उस पर विचार मंथन किया गया. किस तरह सम्मेलन लोगों की सेवा में सहायक हो सकता है, उसके लिए सभी सदस्यों से सुझाव मांगे गये. सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर के इसमें हिस्सा लिया और सुझाव दिये. इस दौरान समाज के कमजोर वर्ग के लिए स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया कराने, सामूहिक विवाह का आयोजन करने पर जोर दिया दिया गया. महाराजा अग्रसेन की जयंती को बहुत ही भव्य रुप से मनाने का सुझाव विजयजी खंडेलवाल ने दिया. सभी संस्थाएं अलग-अलग अग्रसेन जी की जयंती न मनाकर एक छत और एक बैनर के नीचे विशाल रूप से मनायें, इसके लिए एक प्रस्ताव रखा गया. सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर चर्चा में हिस्सा लिया. सभा का संचालन प्रांतीय महामंत्री सुशील संतुका ने किया. भुवनेश्वर से आए लक्ष्मी नारायण अग्रवाल द्वारा प्रस्तावित कटक शहर के प्रमुख स्थान पर सुलभ मूल्य में 25 से ज्यादा रक्त जांच करने की मशीन लगाने का निर्णय लिया गया. सभा में कटक शाखा अध्यक्ष नरेश गनेरीवाल, प्रांतीय युवा संजोजक संजय अग्रवाल, प्रांतीय महिला अध्यक्ष सम्पति मोड़ा के साथ-साथ विजय अग्रवाल, दिनेश मोदी, बजरंग लाल चिमनका, विशाल अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल छोटू, राजेश अग्रवाल, चंदन बथवाल, सुभाष केड़िया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, पदम कुमार भावसिंका, स्वदेश अग्रवाल, तेजपाल धानुका, जोगेन्द्र अग्रवाल, सुनील भावसिंका, सुनील मुरारका, पुरुषोत्तम अग्रवाल एबं भुवनेश्वर से आये मुन्ना लाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे एवं अपने बहुमूल्य सुझव सभा में रखे. सुभाष केड़िया ने सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया.