-
कहा – श्रीमंदिर के अंदर की घटना से व्यथित हूं
भुवनेश्वर. महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी के श्रीमंदिर स्थित पवित्र रसोईघऱ के चूल्हों को तोड़े जाने को लेकर केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कर कहा कि इस घटना से वह दुःखी व व्यथित हैं.
श्री प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा की अस्मिता का परिचय महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी के श्रीमंदिर के पवित्र रसोई में चूल्हों को तोड़ दिये जाने की घटना के बारे में उन्हें समाचार माध्यमों से जानकारी मिली है. इससे मैं काफी व्यथित हूं. महाप्रभु श्रीजगन्नाथ मंदिर ओडिशा तथा पूरे विश्व के हिन्दू समाज के आस्था व विश्वास का केन्द्र हैं. पवित्र रसोई में महाप्रसाद तैयार होने वाले चूल्हों को तोड़कर महाप्रभु के प्रसाद की तैयारी में विघ्न डालना दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि महाप्रसाद ओडिशा के लोगों के भावावेग के साथ जुड़ा हुआ है. महाप्रसाद अमृत के समान है. राज्य सरकार व श्रीमंदिर प्रशासन इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हुए इस घटना की पुनरावृत्ति कैसे आगे नहीं होगी, इस बारे में सचेत रहने की आवश्यकता है.