भुवनेश्वर. ओडिशा में भीषण गर्मी के कारण आज से सभी कक्षाएं सुबह से शुरू हुईं. कोरोना के कारण लंबे अंतराल के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों में उत्साह भी देखने को मिला. ओडिशा में कोरोना संक्रमण में काफी गिरावट आयी है. संक्रमण में आयी गिरावट को देखते हुए बच्चे विद्यालय पहुंचे थे. राज्य सरकार ने छात्रों को गर्मी और उमस से बचाने की रणनीति के तहत स्कूल के समय में संशोधन किया था. स्कूल और जनशिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक पढ़ाई होनी है. इसी तरह कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक संचालित की जाएंगी. स्कूल में संशोधित समय आज से लागू हो गया है.
कुछ विद्यालयों में छात्रों ने आधे घंटे तक योग का अभ्यास करके अपने दिन की शुरुआत की. इस दौरान बच्चों को सांस लेने के व्यायाम सिखाये गये. इस शिक्षक ने कहा कि कोविद-19 महामारी की स्थिति के दौरान विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने भी सांस लेने के व्यायाम के महत्व पर जोर दिया. इसलिए छात्रों को योग अभ्यास सिखाया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि कक्षा 8 से 12 तक के स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य तकनीकी संस्थानों में भौतिक कक्षाएं 7 फरवरी से फिर से शुरू की गयी थी. हालांकि, केजी से कक्षा 7 तक के छात्रों के लिए भौतिक कक्षाएं 14 फरवरी से फिर से खोल दी गईं, लेकिन इस दौरान उस्थिति में कमी देखने को मिली रही थी. अब ओडिशा में कोरोना संक्रमण में आयी भारी गिरावट को लेकर बच्चों में उत्साह देखने को मिला है.
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …